Hina Khan is no less than a fashionista. Glamorous and style is clearly visible from her every look. Then whether it is her ethnic look in kurta or glamorous western wear. Fans are seen praising his every look. At the same time, Hina Khan also does not leave a single opportunity to impress the fans with her gorgeous look on back to back Instagram. This time also something similar seems to be happening. When she was seen sharing pictures in her bare back look.
हिना खान किसी फैशनिस्टा से कम नहीं। उनके हर लुक से ग्लैमरस और स्टाइल साफ झलकता है। फिर वो चाहे कुर्ते में उनका एथिनिक लुक हो या फिर ग्लैमरस वेस्टर्न वियर। फैंस उनके हर लुक की तारीफ करते दिखती हैं। वहीं हिना खान भी बैक टू बैक इंस्टाग्राम पर अपने गॉर्जियस लुक से फैंस को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है। जब वो अपने बेयर बैक लुक में तस्वीरें साझा करते दिखीं।
#Hinakhan